व्ही.एस.भुल्ले/विलेज टाइम्स समाचार सेवा। जनाक्रोश के रथ पर सवार नई सत्ताओं के शपथ का जश्न भले ही विभिन्न रूप नेे एक ही दिन में निवट लिय...
व्ही.एस.भुल्ले/विलेज टाइम्स समाचार सेवा। जनाक्रोश के रथ पर सवार नई सत्ताओं के शपथ का जश्न भले ही विभिन्न रूप नेे एक ही दिन में निवट लिया हो। मगर नव निर्वाचित, सत्ताओें के सामने चुनौतियां कुछ कम नहीं। सबसे बड़ी चुनौती तो छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश, राजस्थान की सरकारों के सामने एक स्थिर सशक्त, सक्षम, सरकार देने की होगी। साथ ही वचन, घोषणा के अनुरूप किए गए वादों को पूर्ण करने की होगी। इसके अलावा स्वच्छ समृद्ध, सशक्त सियासत और ऐसे संसाधनों के साथ आधार भूत ढांचा खड़ा करने की होगी। जिससे मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में गांव, गली, गरीब, किसान, नौजवान की आशा-आकाक्षाओं को पूर्ण कर, उनका जीवन समृद्ध, खुशहाल बनाया जा सके। क्योंकि काॅग्रेस को यह नहीं भूलना चाहिए कि यह जनादेश, जनाक्रोश आधारित है।
COMMENTS