धर्मेन्द्र सिंह, द एमपी मिरर समाचार सेवा : अपने 2 दिवसीय निर्धारित दौरे पर शिवपुरी पहुंची मप्र शासन की खेल युवा कल्याण धार्मिक न्यास धर्मस...

इस मौके पर उन्होंने उपस्थित हितग्राहिओं को स बोधित करते हुये कहा कि प्रधान मंत्री जी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व वाली मप्र की कमल के फूल की सरकार ने आम गरीब, मजदूर, किसान की नैसर्गिक जरूरतों को ध्यान में रखकर एक से बढक़र एक योजनायें बनाई हैं। चाहे वह उज्जवला, आयुष्मान, मातृ सुरक्षा, लाडली लक्ष्मी, आवास भूखण्ड, चरण पादुका, तीर्थदर्शन, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा आजीविका मिशन, मुक्त शिक्षा, दुर्घटना बीमा और कई जन कल्याण से जुड़ी योजनायें लागू की गई हैं।
जिसका लाभ आम हितग्राही को मिल रहा है। हमारी सरकार की कोशिश है कि समय सीमा में हर हितग्राही शासन की योजनाओं का लाभ ले सके। इस मौके पर उनके साथ पोहरी विधायक सहित जिले के कलेक्टर, एसपी मौजूद थे।
COMMENTS