व्ही.एस.भुल्ले@तीरंदाज/ भैया-अगर टी.बी. में चिल्लानें वाले की माने तो सोशल मीडिया में देश के दो आदम कद दलों के दोनेां किरदारों को लेकर मलय...
व्ही.एस.भुल्ले@तीरंदाज/ भैया-अगर टी.बी. में चिल्लानें वाले की माने तो सोशल मीडिया में देश के दो आदम कद दलों के दोनेां किरदारों को लेकर मलयुद्ध छिड़ा है। एक दल का नेतृत्व मिस्टर फैंकू तो दूसरे का नेतृत्व मिस्टर पप्पू कर रहें है। मगर फोकट में मजे लेने वालों का क्या? इलाहबाद का महा कुंभ भले ही खत्म हो लिया हो, मगर देश के राजनैतिक दलों और उनके किरदारों का महाकुंभ अभी बाकी है भारत के कुवेर पतियों के मंच से पप्पू की मासूमियत और फैंकू की फैंक विद्या के बीच भले ही जोर आजमाइस चल रही हों मगर भला तो सोशल मीडिया का हो रहा है।
ये अलग बात है कि चर्चाओं से घिरे देश में म्हारें प्रदेश और म्हारे प्रदेश के मुखिया की काबलियत की चर्चा न तो सोशल मीडिया में ही है और न ही दिल्ली में,यह तो एक जनसेवक, जिन्दादिल इन्सान और म.प्र. की 6 करोड़ से अधिक आबादी के साथ अन्याय है।
भैये-थारे को मालूम नहीं कि भाई ने भी म.प्र. आये एन.डी.टी.बी. वाले न्यूज पॉइन्ट के अभियान प्रकाश को, प्रदेश सरकार, संगी साथी,समर्थक और जनसेवा का हाल बता दिया है अभियान द्वारा उछाले गये सबालों पर विनम्रता पूर्वक व्यापाक तौर से भाई ने जबाव दिया है।
इतना ही नहीं,भाई ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा तो की ही, साथ ही सभी दिल्ली वालों को भी अपना हम दर्द बता दिया है। दिल्ली वालों की शान मेंेतारीफों और कसीदों के ऐसे पुल की सुषमा जी को लेाकसभा, तो जेटली जी को रा'यसभा में यू.पी.ए. सरकार पर तीखे प्रहार करते उन्हें सुख मिलता साथ ही यह भी जता दिया कि अटल आडवाणी की छत्रछाया और मुरली मनोहर जोशी जैसे प्रकान्ठ विद्यावान,अनन्त कुमार वैकेया जैसे मार्ग दर्शक और राजनाथ सिंह जैसे साथी मित्रों का उन्हें भरपूर सहयोग प्राप्त है।
फिर उमाजी जैसी बहिन और प्रभात जैसे साथी सभी का सहयोग मार्गदर्शन का भाई ने हवाला दिया है। नेता के बजाये उन्होंने एक अ'छे कार्यकर्ाा होने का पूरा प्रमाण एन.डी टीबी के अभिज्ञान प्रकाश को अपने साक्षात्कार में दिया है भाई का कहना है कि वह अब केवल भूपाल ही नहीं, अब दिल्ली में भी बोलेगें और म.प्र. में हुये विकास का पिटारा बीमारु रा'य के कलंग से इतर खोलेगें ऐसा आश्वासन भी भाई ने अभिज्ञान को अपने साक्षात्कार दिया है।
भैया-तू भाई की छोड़, मैं तो बोल्यू फैंकू और पप्पू के बारे में बोल आखिर फिक्की के मंच से दोनों ने क्या बोला है। और फैंकू,पप्पू को लेकर सोशल मीडिया क्या खोला है। ये अलग बात है कि म्हारे देश को लेकर फैंकू और पप्पू जो भी बोले हो,मगर म्हारे भाई के प्रदेश का विकास अछुण रहा है। भाई से जो भी जिसके लिये बन पढ़ा है। उसने दीन-हीनों को दिल खोल कर दिया है। मंत्री हो या विधायक नौकरशाह हो या फिर नामेदार सबको भाई की सरकार में खुलकर काम करने का मौका मिला है। मगर सबसे 'यादा कबाड़ा तो मुये मुंह बजऊअलों और चिन्दी पन्ने वालो का हुआ है।
भैये- तू भी दिल्ली वालो की बातें भाई की तरह दिल पर मत ले, हो सके तो ग्रीष्म काल में आला पढऩा छोड़ दे ,क्या थारे को पता नहीं म्हारे मिस्टर फैंकू अब केवल गुजरात ही नहीं उन्होंने गुजरात में क्या क्या किया, दिल्ली से लेकर कॉलकाा तक में फैंक रहे है और अब वह मात्र गुजरात में ही गुड गवरमेन्ट,गवर्नेन्श पर ही नहीं शिक्षा,कृषि,विदेश,केन्द्र,रा'य सम्बन्ध सहित रा'यों के शोषण पर भी फैंक रहे है। ये अलग बात है कि सर्वप्रथम धनकुबेरों के मंच से पप्पू ने भी देश के कल्याण और जनकल्याण के फॉरमूलों को छोड़ समस्यायें गिनायी थी। व्यवस्था में कमी कहा कहां है पूरे मंच पर घूम घूम कर बताई थी। मगर मीडिया वाले पप्पू की सुने तब न, बैचारे पप्पू जब भी बोलते है मीडिया वाले बड़े बड़े विश्लेषणों के पिटारे खोलते है। पप्पू ने क्या कहा,क्या नहीं कहा मीडिया में जुमले बन जाते है। आखिर पप्पू करे भी तो क्या। क्या यह पप्पू के साथ अन्याय नहीं। काठी टूटे इन सोशल मीडिया वालों की जो प्रधानमंत्री पद के दावेदारों को पप्पू और फैंकू बताते है।
भैया-क्या करें इन सोशल मीडिया वालों का जो बेरहमी से सोशल साइटों पर अपने नेक विचार म्हारे देश के आने वाले नेतृत्वों पर ठोके जा रहे है। मगर खुद की पीढ़ा क्या है यह नहीं लिख पा रहें है। आखिर क्या होगा हमारे इन भविष्यों का जिनका देश को इन्तजार है।
भैये-मुझें तो लागे यह देश के महान लेाकतंत्र का चुनावी सफर है, किसी को 2013 तो किसी को 2014 की फिकर है। सो बैचारिक हमलों में हर्ज ही क्या?
भैये-अगर बैचारिक हमले साा के लिये ऐसे होते है, तो विचार कितने खतरनाक होते होगेें, शायद तभी तो लेाग सोशल साइटों पर भरमा लिखते है। किसी को फैंकू तो किसी को पप्पू कहते है। धन्य है,मेरे महान देश की सोशल मीडिया, कहीं डूब न जाये 2014 में फैंकू और पप्पू की लुटिया।
दतिया शहर को पानी से तर करके ही मन भरा - स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा
दतिया/ मध्यप्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा द्वारा दतिया शहर की 30 वर्ष तक प्यास बुझाने वाली 23.49 करोड़ की जल आवर्धन योजना का समारोह पूर्वक शिलान्यास किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कुशवाह द्वारा की गई। स्वास्थ्य मंत्री डा. मिश्रा द्वारा शिलापट्टिका का विधिवध पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह स्थानीय किला चौक पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, नगर पालिका पार्षद व अध्किारी, कर्मचारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम के प्रारंभ में शहर में जुलूस निकाला गया जिसमें शहर वासियों ने महत्वकांक्षी योजना के पूरा होने व स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा के जन्म दिवस पर उन्हें बधाई और शुभकांमना दी।
स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैने सीतासागर भरने के बाद घोषणा की थी कि मेरा मन अभी भरा नहीं हैं जब बिना टिल्लू के दो मंजिल पर पानी पहुंचेगा तब मेरा मन भरेगा। मुझे इस बात की बेहद खुशी हैं कि इस परियोजना के पूरा होने पर दतिया में प्रतिदिन पानी मिल रहा हैं। उन्होंने नगर पालिका सहित सभी नागरिकों को इस पेयजल परियोजना की बधाई दी। उन्होंने कहा कि दतिया में वर्तमान में पानी की किल्लत नहीं रही हैं अंगूरी, बैराज, रेड़ा, रामसागर आदि जगहों से दतिया में पानी लाकर लबालब कर दिया हैं। उन्होंने कहा कि अगले महिने से दतिया में 24 घंटे बिजली आयेगी नगर मेे व्यापारी सुरक्षित हैं और अपना-अपना व्यापार कर रहे हैं। उन्होंने विकास में सभी के सहयोग की अपील की।
स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैने विकास का रास्ता चुना हैं और दिन रात एक कर रहा हॅूॅ दतिया में स्वास्थ्य की बेहतर सुविधायें दी जा रही हैं। अब झांसी, ग्वालियर के मरीज दतिया ईलाज कराने आयेंगे। जिला चिकित्सालय में हर वो मशीन स्थापित की जायेगी जो संभाग से बड़े से बड़े शहर में हैं। उन्होंने कहा कि दतिया में न्यायालय भवन का निर्माण, हवाई पट्टी का निर्माण, फोरलेन सड़क का निर्माण एवं वाईपास जैसे महत्वपूर्ण निर्माण कार्य हुये हैं। विभिन्न सांस्कृतिक महत्सवों द्वारा दतिया में आपसी सौहार्द का वातावरण बना हैं। उन्होंने कहा कि अब दशहरे के मौके पर रावण, मेधनाथ व कुंभकरण के पुतले चलाये जायेंगे दतिया का दशहरा संभाग का श्रेष्ठ दशहरा होगा।
स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा द्वारा प्रदेश में हो रहे विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि कृषि विकास दर 18 प्रतिशत हैं कृषि में हमें भारत सरकार द्वारा कृषि करमण पुरस्कार दिया गया हैं। उन्होंने घोषणा की दतिय को खूबसूरत शहर बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगे।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कुशवाह ने सभी को योजना की बधाई देते हुए स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा को धन्यवाद दिया। उन्होंने विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों व ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यो का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम में श्री विपिन गोस्वामी, श्री लख्खा टिलवानी, डा. सलीम कुरैशी, श्री मुकेश यादव, श्री बृजेश दुबे, श्री दीपक सोनी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष बड़ौनी श्रीमती किरण सुमित गुप्ता आदि द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए दतिया के विकास में स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री पंकज शुक्ल, नगर अध्यक्ष श्री संतोष कटारे, एडवोकेट श्री भगवान सिंह कुशवाह, श्री प्रशांत ढेंगुला, श्री अनिल अवस्थी, श्री दीपक बेलपत्री, नगर पालिका परिषद श्री दीपक सोनी, श्रीमती प्रतिभा पंकज शुक्ला, श्रीमती रामदेवी मुकेश यादव, श्रीमती रजनी मुकेश यादव, श्री सुखदेव बृजेश दुबे, श्रीमी सुधा ओ.पी. साहू, श्री नजर अली, श्री सरमन कुशवाह, श्री बृजेश ढेंगुला, श्री अर्जुन सिंधी, श्रीमती राजकुमार वर्मा, श्रीमती तारादेवी रावत सहित अन्य पार्षदगण, अधिकारियों में नगर पालिका सी.एम.ओ. श्री एस.सी. जैन, सहायक यंत्री श्री अरूण नामदेव आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डा. सलीम कुरैशी ने किया।
युवाओं के लिए वरदान सावित होगी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना
श्योपुर 16 अप्रैल 2013/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज ंिसंह चौहान की पहल पर युवा पंचायत में की गई घोषणा के पर्यपेक्ष में युवाओं को स्वरोजगार के लिए बैंको से सुगमता पूर्वक ऋण प्रदान करने के उद्देश्य से 01 अप्रैल 2013 को प्रारंभ की गई। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना युवाओं के लिए बरदान सावित होगी।
रा'य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत समाज के सभी वर्गो के युवक एवं युवतियो के लिए स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु बैंक से बिना किसी सिक्युरिटी के लिए ऋण देने का प्रावधान सुनिश्चित किया गया है। जिसके अंतर्गत युवा बेरोजगार अपना स्वयं का ब्यवसाय स्थापित कर, स्वावलंबन की दिशा में अग्रसर होकर, आर्थिक दृष्टि से सुदृढ हो सकेगे।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार येाजना के अंतर्गत वाणि'य उद्योग और रोजगार विभाग को नोडल विभाग की जिम्मेदारी सौपी गई है। इसी प्रकार इस योजना का क्रियान्वयन ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा शहरी क्षेत्र में वाणि'य उद्योग और रोजगार विभाग के माध्यम से सुनिश्चित किया गया है। योजनांतर्गत हितग्राहियों को मार्जिन मनी सहायता तथा ब्याज अनुदान की सुविधा के साथ उद्योग एवं सेवा उद्यमो के लिए सीजीटी-एमएसई (क्रेडिट गारंटी ट्रस्ट और माइक्रो एण्ड स्माल एंटरप्राईजेस) गांरटी शुल्क की राशि का भुगतान रा'य शासन द्वारा बहन किया जावेगा। योजना में आय सीमा का कोई बंधन नहीं होगा।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार येाजना के अंतर्गत गारंटी शुल्क का भुगतान तथा ब्याज अनुदान जैसी विशिष्ट सुविधाऐं देने की पहल की गई है। जिसके अंतर्गत ऐसे हितग्राही योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्रता रखते हैं। उन्हें वर्तमान सुविधा के अतिरिक्त इस येाजना के तहत भी सुविधाऐं दी जायेगी। श्योपुर जिले के पात्रता रखने वाले युवा इस योजना से लाभ प्राप्त कर, अपना निजी व्यवसाय प्राप्त कर सकते है। जिससे उन्हें रोजगार के अवसर के साथ अपने परिवार की गाडी चलाने का सहारा भी मिलेेगा।
इस योजना का शुभारंभ सामान्य प्रशासन रा'यमंत्री एवं श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री केएल अग्रवाल द्वारा 15 अप्रैल 2013 को श्योपुर में किया जाकर, 585 युवाओं केा रोजगार के अवसर प्रदान करने के कार्य का शुभारंभ किया जा चुका हैं।
युवा स्वरोजगार योजना के मुख्य बिन्दु
ऽ सभी वर्ग के युवाओ को स्वयं के रोजगार हेतु ऋण।
ऽ बैंक से 50 हजार से 25 लाख तक आसानी से ऋण।
ऽ कम से कम 10 वी कक्षा उत्तीर्ण बेरोजगार युवा को बैंको के माध्यम से उद्योग सेवा व व्यवसाय के लिए ऋण दिया जायेगा।
ऽ आयु 18 से 35 वर्ष (अजा/अजजा/पिछड़ावर्ग के लिए 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट)
ऽ योजनान्तर्गत हितग्राहियो को मार्जिन मनी सहायता तथा ब्याज अनुदान की सुविधा दी जायेगी।
ऽ 50 हजार तक के ऋण पर 20 प्रतिशत अनुदान, 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान एवं बैंक गारंटी व सेवा शुल्क राशि शासन द्वारा दी जावेगी।
ऽ 50 हजार से अधिक के ऋण पर 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान एवं बैंक गारंटी एवं सेवा शुल्क राशि शासन द्वारा दी जावेगी।
ऽ ग्रामीण क्षेत्र के युवा/युवतिया जनपद कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है, व शहरी क्षेत्र के युवा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से सम्पर्क कर सकते है।
COMMENTS