तीरंदाज@ व्ही.एस.भुल्ले/ भैया-सत्ता जिसकी भी हो आखिर सर चढ़के ही बोलती है। सो जनसेवा में जुटी भाई की सरकार में जाने अन्जाने हमारे श्रीमान म...
तीरंदाज@ व्ही.एस.भुल्ले/ भैया-सत्ता जिसकी भी हो आखिर सर चढ़के ही बोलती है। सो जनसेवा में जुटी भाई की सरकार में जाने अन्जाने हमारे श्रीमान महोदयों के हाथों कुछ माननीयों का तिरस्कार हो भी जाये तो हर्ज ही क्या? आखिर श्रीमान,महोदय भी तो भाई की ही सरकार के अंग है जिनके कन्धों पर भाई की सरकार की मंशा को मूर्त रुप देने का भार है एक तो भाई की तावड़ तोड़ योजनाओं कर भार उस पर से जनता जनार्दन का स्वागत,सत्कार क्या करे,क्या नहीं,बैचारे श्रीमान और महोदय हमारी तो समझ से परे है।
भैये-चुपकर तू जब भी बोलता है औखाद से अधिक मुंह खोलता है क्या तुझे पता नहीं हमारे माननीयों के रुतबे और रसूख का जिन की दम पर सरकारे।
बनती बिगड़ती है जिनके समर्थन से सत्ता में चूर मंत्रियों की लाल बत्तियां चमकती है। फिर भी उन्हीं की सरकार के नौकरशाहों द्वारा इतना भयानक तिरस्कार की उन्हीं सरकार के पैरोकार उनके पत्रों का वर्षो तक जबाव तक देना मुनासिव नहीं समझते। नहीं चलेगा बिल्कुल नहीं चलेगा। इसीलिये तो हमारे माननीयों के मुखिया ने सरकार को स्पष्ट शदों नौकरशाहों की मजम्मत कर माननीयों के पत्रों के जबाव 15 में देने को कहा है।
भैया-थारे को क्या लागे भाई की बैखौफ सरकार के बैलगाम नौकरशाहों में क्या अब नकेल डल जायेगी म्हारे माननीय के हाथों ठीक से लगाम आ जायेगी जिससे जनसेवा के नाम स्व'छ सवारी कर सके सुना है। 15 दिनों में माननीयों के पत्रों के जबाव का हुकुम किसी सरकारी परिन्दे का नहीं बल्कि सदन के अध्यक्ष का है। जिसे दरकिनार करना न तो सरकार न ही पैरोकारों के बस की बात है। मैं तो बोल्यू भाया सदन में माननीयों के पत्रों के तिरस्कार का मामला उछलते ही उधारकी बलैया लेने वालो की भी कमी न थी। क्योकि जो दर्द म्हारे पन्ना जिले के माननीय का था। उस दर्द से कराहने वालो का हुजुम भी कहा कम था।
भैये-अब बैचारे हमारे श्रीमान महोदय भी क्या करे म्हारे महान लेाकतंत्र में माननीयों की वार्ड पंचायत से लेकर विधान सभा संसद तक पूरे के पूरा कुनवा भरा पढ़ा और जब भी श्रीमान,महोदयों ने दिल दरिया क्या किया हर दांव उल्टा पढ़ा है।
सो म्हारे को तो माननीयों की हालत देख तरस आता है। 2-4 महिने और सहीं उसके बाद तो श्रीमान,महोदयों का ही समय आने वाला है।
भैया-मुद्दे तमाम है। तू छोड़ इन माननीयों की चारु भाट गिरी करना, सुना है। प्रदेश में ओले तो पड़ोसी प्रदेश आन्ध्र में विस्फोट हुआ है, उससे एक दिन पूर्व बन्द के दौरान नेायडा में जबरदस्त तोड़ फोड़ उपद्रव हुआ है। विस्फोट में कई मृत और घायल,तो नोयडा में करोड़ोंं की सम्पिा का नुकशान हुआ है।
भैये-लगता थारे को भी रात में चलने की आदत है म्हारे शिन्दे साहब के साथ भी तो यहीं आफत है। कि उन्हें सुबह से ही विस्फोट की जानकारी थी मगर इन विस्फोटों को वह रोक पाते ऐसी किस्मत कहा थी।
भैया-समझ गया मैं माननीयों और विस्फोट ओलों की बरबादी को मैं तो वोल्यू भाया होना हो यह ईश्वरीय और मानवीय प्रकोप है। इसीलियें तों बैमौसम ओले,बैवजह धमाके और माननीयों के तिरस्कार पर किसी को हो न हो भाई के बिना पर म्हारी ओर दिली छोव है। आखिर क्या करे इन आफतों का जिन्हें भाई लेागों ने नाम दे रखा है।
आसमानी और सुल्तानी
पी.एस.सी. प्रारंभिक परीक्षा आज - सभी तैयारियां चाक चौबंद
दतिया। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। परीक्षा से संबंधित सभी व्यवस्थायें चाक चौबंद हैं। कलेक्टर श्री जी.पी. कबीरपंथी द्वारा परीक्षा प्रभारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम गुप्ता को निर्देश दिये हैं कि वह सभी व्यवस्थाओं पर चौकस निगाह रखें। जिला कलेक्टर के निर्देश पर कलेक्ट्रेट दतिया में ०७५२२-२३३२२७ तथा ०७५२२-४००२०० टेलीफोन नम्बर तथा मोबाईल नम्बर ९९२६७५६४६६ पर कंट्रोल रूम गठित किया गया हैं। जो कि प्रातः १०.३० बजे से सायं ५.३० तक खुला रहेगा। इसके अलावा ए.डी.एम. श्री सुरेश कुमार शर्मा ९४२५१४०५२०, डिप्टी कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम गुप्ता ९४२५१३७५८८, एस.डी.एम. दतिया श्री कमलेश भार्गव ९४२५७२९३९४, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.जी. शुक्ला ९४२५११२२८३ पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।
परीक्षा हेतु केन्द्र तथा परीक्षार्थी निम्नानुसार रहेंगे:- परीक्षा केन्द्र क्रमांक ३७० परीक्षा केन्द्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हॉस्पिटल रोड़ दतिया पर रोल नम्बर २६८७१० से रोल नम्बर २६९२०९ तक कुल ५०० परीक्षर्थी। परीक्षा केन्द्र क्रमांक ३७१ परीक्षा केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठंडी सड़क दतिया पर रोल नम्बर २६९२१० से रोल नम्बर २६९७०९ कुल ५०० परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र क्रमांक ३७२ परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक २ ठंडी सड़क दतिया रोल नम्बर २६९७१० से २७०१०९ कुल ५०० परीक्षार्थी, परीक्षा केन्द्र क्रमांक ३७३ परीक्षा केन्द्र सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरतगढ़ दतिया पर रोल नम्बर २७०११० से रोल नम्बर २७०७०९ कुल ५०० परीक्षार्थी, परीक्षा केन्द्र क्रमांक ३७४ परीक्षा केन्द्र रानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दतिया रोल नम्बर २७०७१० रोल नम्ब्र २७१३०९ तक कुल ५०० परीक्षार्थी, परीक्षा केन्द्र क्रमांक ३७५ शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दतिया में रोल नम्बर २७१३१० से रोल नम्बर २७१७०९ तक कुल ४०० परीक्षार्थी। इसी प्रकार परीक्षा केन्द्र क्रमांक ३७६ परीक्षा केन्द्र होलीक्रॉस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फिल्टर के पास दतिया रोल नम्बर २७१७१० से रोल नम्बर २७२१५९ तक कुल परीक्षार्थी ४५० रहेंगे।
COMMENTS