दतिया विलेज टाइम्स के ब्यूरो प्रमुख रामजी शरण राय की माता जी स्व.श्रीमति कौशल्या बाई का दु:खद निधन 13 जनवरी को हो गया है। जिनका गंगा पूज...
दतिया विलेज टाइम्स के ब्यूरो प्रमुख रामजी शरण राय की माता जी स्व.श्रीमति कौशल्या बाई का दु:खद निधन 13 जनवरी को हो गया है। जिनका गंगा पूजन कार्यक्रम 23 जनवरी को उनके निज निवास पर रखा गया है।
स्व.श्रीमति कौशल्या बाई अपने पीछे अपने तीन पुत्र रामेश्वर राय,छोटे लाल राय,रामजी शरण राय सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। उनके दु:खद निधन पर विलेज टाइम्स परिवार की ओर से श्री वीरेन्द्र शर्मा, उमेश सक्सेना, सनी कुशवाह एवं समस्त स्टाफ ने शोक व्यक्त किया।
नारी सम्मान रैली 18 जनवरी को
शिवपुरी 16 जनवरी 2013/ महिलाओं के सम्मान के प्रति जनचेतना विकसित करने तथा महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागृत बनाने के उद्धेश्य से संपूर्ण प्रदेश के साथ-साथ 18 जनवरी को शिवपुरी शहर में भी विशाल केण्डल मार्च का आयोजन प्रभारी मंत्री श्री के.एल.अग्रवाल के नेतृत्व में निकाला जावेगा। इस केण्डल मार्च में सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी व महिला अधिकारों के प्रति जागरूक संगठन, महाविद्यालय व स्कूली छात्राऐं, शासकीय अधिकारी, कर्मचारी व आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
कलेक्टर श्री आर.के.जैन ने कहा कि रा'य सरकार की पहल पर नारी सम्मान रैली का आयोजन शिवपुरी शहर में भी किया जावेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नारी सम्मान रैली की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इसके साथ ही समाज के प्रत्येक जागरूक नागरिक से अपेक्षा की गई है वह इस रैली में अपनी भागीदारी दर्ज करा कर नारी के सम्मान में हमारी संस्कृति व संस्कार के प्रति वद्धता दोहरायें।
उन्होंने कहा कि 18 जनवरी 2013 को कार्यक्रम सायंकाल लगभग 5 से 6 बजे के बीच रखा गया है। केण्डल मार्च गांधी पार्क से पोलो ग्राउण्ड शिवपुरी तक निकाला जावेगा। पोलो ग्राउण्ड पर केण्डल मार्च के साथ शपथ दिलाई जावेगी तथा मुख्यमंत्री के संदेंश का वाचन करेगें।
1. नारी सम्मान मार्च- 18 जनवरी को सांयकाल 5 बजे से
2. स्थानीय गांधी पार्क, मानस भवन से पोलोग्राउण्ड तक रेली का आयोजन किया जावेगा
3. समाज के प्रत्येक वर्ग से भागीदारी का आव्हान
4. प्रभारी मंत्री श्री के.एल.अग्रवाल व अन्य प्रतिनिधि भाग लेगें
5. केण्डल मार्च के बाद मुख्यमंत्री संदेश का वाचन व शपथ ग्रहण कराया जावेगा
विकासखण्ड मुख्यालयों पर भी दोपहर में कार्यक्रम आयोजित होगें। शपथ ग्रहण का आयोजन होगा इसके बाद रैली निकाली जावेगी ,जनता को महिलाओं के अधिकारों एवं महिला अपराधों की रोकथाम के लिए संदेश दिए जायेगें। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जावेगा। कार्यक्रम पुलिस, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं युवक कल्याण विभाग के साथ अन्य विभागों के समन्वय के साथ संपन्न किए जायेगें।
सदैव सकारात्मकता रहे दृष्टिकोण: तनाव मुक्ति पर हुआ व्याख्यान
श्योपुर। वर्तमान में अधिकांश समस्याओं का मूल नकारात्मक सोच है जो जीवन को तनावग्रस्त बनाती है। परिस्थिति कैसी भी हो वृिा को सकारात्मक बनाए रखा जाना चाहिए ताकि अवसाद हमारे अस्तित्व और मानस पर हावी न हों और हम तनावमुक्त बने रह सकें। विचारों से स्मृति, दृष्टि, वृिा और दृष्टिकोण बनता है जो दृष्टि सदृश सृष्टि की अवधारणा को प्रमाणित करते हुए सकारात्मक और नकारात्मक वातावरण निर्मित करने का काम भी करता है। जीवन में सकारात्मकता आत्मबल और मनोबल को बढ़ाने वाली होती है जो व्यवहार और व्यक्तित्व दोनों को निखारने की सामथ्र्य रखती है। उक्त पे्ररणादायी विचार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू से श्योपुर प्रवास पर आए राजयोगी ब्रह्मकुमार भगवान भाई ने बुधवार को जिला मुख्यालय के मेला मैदान स्थित राजीव गांधी सामुदायिक सभागार में नगरवासियों को सम्बोधित करते हुए तनाव मुक्ति विषय के परिप्रेक्ष्य में व्यक्त किए। सकारात्मक जीवन के अनुभवों और नकारात्मकता के दुष्परिणामों को प्रसंगों तथा कथनों के माध्यम से रेखांकित करते हुए राजयोगी भगवान भाई ने कहा कि सकारात्मक विचारों से आंतरिक मन में स्थिरता आती है और एकाग्रचिाता मनोबल को बढ़ाने का कारण बनती है। उन्होने आध्यात्मिक ज्ञान को सकारात्मकता का सबसे प्रमुख स्त्रोत बताते हुए कहा कि स्वयं के बारे में जानना, कर्म-गति को परखना और सृष्टि सृजक से अवगत होना ही वास्तविक आध्यात्मिकता है। कार्यक्रम को ब्रह्माकुमारी राजयोग केन्द्र श्योपुर की संचालिका बी.के. तारा बहिन सहित अतिथि के रूप में आमंत्रित जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष कुंजबिहारी सर्राफ, पूर्व पार्षद व समाजसेवी रमेश गर्ग आदि ने भी सम्बोधित किया, जिन्होने इस प्रयास व पहल की सराहना की। इस अवसर पर केन्द्र से जुड़े बृजेश सक्सेना, प्रमोद गुप्ता सहित समाजसेवी कैलाश पाराशर, डॉ. ओमप्रकाश टकसाली, देवीराम सिंह, गजेन्द्र जैन, अशोक खण्डेलवाल, मुकेश शिवहरे आदि ने भी ध्यानयोग के माध्यम से राजयोग का अभ्यास भी किया। उल्लेखनीय है कि प्रवासरत राजयोगी भगवान भाई संस्थागत और संगठनात्मक स्तर पर वैचारिकता व आध्यात्मिकता का अलख जगाना जारी रखे हुए हैं तथा उनके व्याख्यानों का लाभ विभिन्न संस्थानों तथा प्रतिष्ठानों को मिल चुका है। बताया गया है कि यह सिलसिला अभी जारी बना रहे
रायसेन नगरीय क्षेत्र में धारा 144 लागू
रायसेन/ रायसेन नगरीय क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से 15 जनवरी से रात्रि 9 बजे से प्रात: 6 बजे तक के लिए धारा 144 लगाई गई है। इस दौरान जुलूस, धरना, विरोध प्रदर्शन, रैली पर प्रतिबंध रहेगा। धारा 144 रायसेन अनुभाग क्षेत्र में आगामी आदेश पर्यन्त जारी रहेगी।
26 जनवरी 2013 से ग्राम सभाओं का चरणबद्ध तिथियों में आयोजन
अषोकनगर 16 जनवरी 2013/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विकास अवस्थी ने बताया है कि मध्य प्रदेष पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का त्रेमासिक सम्मेलन अयोजित किया जाना आवष्यक होता है, त्रैमासिक सम्मेलन के क्रम में 26 जनवरी 2013 से ग्राम सभाओं का चरण बद्ध तिथियों में आयोजन किये जाने के निर्देष सभी सी.ई.ओ. जनपद पंचायतों को दिये गये हैं।
जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अवस्थी ने बताया है कि ग्राम सभाओं में स्थानीय कार्य सूची एजेण्डा के स्थाई विषयों के अतिरिक्त बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा ग्राम सभाओं में किये जाने के निर्देष दिये गये हैं। ग्राम सभाओं की कार्यवाही के सफल संचालन हेतु दल गठन किया जाकर दल प्रभारी, दल सहायक बनाने के निर्देष दिये गये हैं।
पिछड़े वर्ग के विद्यार्थी छात्र गृह योजना का लाभ उठायें
गुना 16 जनवरी 2013/ रा'य शासन द्वारा पिछड़ा वर्ग के पोस्ट मैट्रिक स्तर के विद्यार्थियों के लिये वर्तमान में जिला एवं तहसील मुख्यालय स्तर पर पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की सुविधा न होने के कारण इन वर्गो के महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों के लिये गृह योजना संचालित की गई है। जिसका लाभ पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी ले सकते हैं।
पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिये संचालित छात्र गृह योजना के तहत कम से कम 5 या इससे अधिक विद्यार्थी किराये का भवन लेकर अध्ययन कर सकते हैं। भवन किराये का निर्धारण जिला कलेक्टर द्वारा किया जाकर भवन मालिक के अनुबंध के अनुसार अधिकतम निर्धारण तहसील स्तर पर तीन हजार रुपये प्रति माह एवं जिला मुख्यालय पर अधिकतम 4 हजार रुपये प्रतिमाह किया जायेगा। इससे अधिक किराया होने पर छात्रों द्वारा स्वंय वहन करना होगा।
इस योजना का लाभ लेने हेतु पोस्टमैट्रिक छात्रवृश्रि एवं विभागीय छात्रावासों में प्रवेश लेने के लिये शासन द्वारा निर्धारित पात्रता धारक होना आवश्यक होगा। इस योजना के तहत कम से कम दो छात्र गृह दस माह के लिये ही संचालित होंगे।
एक हजार आदिवासी युवाओं को दी: जायेगी अपैरल और डिजाइनिंग की ट्रेनिंग
इंदौर 16 जनवरी,2013 आदिम-जाति कल्याण विभाग ने इस वर्ष आदिवासी वर्ग के युवाओं को स्व-रोजगार दिलाये जाने के उद्देश्य से मैपसेट के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाये जाने का कार्यक्रम तय किया है। इस वर्ष आदिवासी वर्ग के एक हजार युवाओं को इंदौर में अपैरल और डिजाइनिंग की नि:शुल्क ट्रेनिंग दिलाये जाने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रशिक्षणार्थियों के चयन की प्रक्रिया जारी है।
प्रशिक्षण के दौरान चयनित युवाओं को एक हजार रुपये स्टायफंड भी दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के बाद युवाओं को अन्य रा'यों के अलावा इंदौर में स्थित रेडीमेड गारमेंट पार्क में भी रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। प्रशिक्षण के संबंध में आवेदक भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित राजीव गाँधी भवन में मैपसेट में एवं फोन नंबर 0755-2661215 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
लिखित शिकायत पर की छापामार कार्यवाही
खंडवा (16 जनवरी) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.सी.पनिका के निर्देशन में पंधाना निवासी अशोक शोभाराम सैनी के विरूद्ध लिखित शिकायत प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी राधेश्याम गोले व्दारा मोहन होटल के कारखाने पंधाना पर छापामार कार्यवाही की। कार्यवाही में सेव, नमकीन का सेम्पल लिया गया है। कार्यवाही के दौरान मौके पर मलखान आरसे एवं मीडिया अधिकारी उपस्थित थे।
सरकारी पट्टे की भूमियों के अभिहस्तांकन की नीति (मंत्रि-परिषद् के निर्णय)
कम्पनियों के लिये अर्जित भूमि बंधक करने की अनुज्ञा के लिये मार्गदर्शी नीति, सौर ऊर्जा पार्क के विकास के लिये नीति,
मीसाबंदी श्रद्धा-निधि के लिये आवेदन की अंतिम तिथि ३० जून
म.प्र. भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में आज सम्पन्न मंत्रि-परिषद् की बैठक में सरकारी पट्टे की भूमि के अभिहस्तांकन, कम्पनियों के लिये अर्जित भूमियों के बंधक रखे जाने तथा सौर ऊर्जा पार्क विकास संबंधी नीतियों को मंजूर किया गया और अन्य निर्णय लिये गये।
भूमि अभिहस्तांकन
उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये विभिन्न उद्योंगों को जो शासकीय भूमि आवंटित की गई है, उनमें से यदि कोई उद्योग/ निवेशक ऐसी भूमि को बंधक रखकर परियोजना के लिये ऋण प्राप्त करना चाहता है तो शासन द्वारा उसे कतिपय शर्तों पर ऋण प्राप्त करने की अनुमति दी जाये।
इसके अनुसार भूमि पर राज्य सरकार को देय प्रभार प्रथम दायित्व होंगे, किसी बैंक/ वित्तीय संस्था या अन्य को नहीं। भूमि के अभिहस्तांकन के बाद भी भूमि का उपयोग यथापूर्व प्रयोजन के लिये ही किया जा सकेगा। पट्टाधारी से किसी राशि की वसूली के लिये किसी न्यायालय/ प्राधिकरण/ प्राधिकारी के समक्ष वाद अथवा दावे में राज्य सरकार आवश्यक पक्षकार होगी। अभिहस्तांकिती ऐसा वाद या दावा राज्य सरकार को पक्षकार बनाये बिना प्रस्तुत नहीं कर सकेगा। अभिहस्तांकिती अपनी राशि सर्वप्रथम अभिहस्तांकित भूमि पर स्थित समस्त चल सम्पत्ति से वसूल कर सकेगा। इसके बाद भूमि पर स्थापित संरचना से वसूल कर सकेगा। ऐसी वसूली के लिये भूमि अंतिम लक्ष्य होगी। हस्तांतरण के समय भूमि के बाजार मूल्य अथवा सिंचित भूमि के लिये प्रचलित निर्धारित दर के अनुसार संगणित मूल्य में से जो अधिक हो, के आधार पर भूमि का मूल्यांकन किया जायेगा। संगणित मूल्य तथा आवंटन की दिनांक को आवंटिती द्वारा प्रब्याजि के भुगतान की राशि के अन्तर की राशि का २० प्रतिशत हस्तांतरण शुल्क के रूप में सरकारी खजाने में करना होगा। अभिहस्तांकिती भूमि के संबंध में सभी पर्यावरणीय दायित्वों के निर्वहन के लिये उत्तरदायी होगा।
अनुज्ञा के लिये मार्गदर्शी नीति
राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये कम्पनी के लिये अर्जित की गई निजी भूमि के संदर्भ में कम्पनी की परियोजना के लिये धन जुटाने के उद्देश्य से भूमि को बंधक रखने/ अन्तरण करने की अनुज्ञा दिये जाने के संबंध में मार्गदर्शी नीति को मंत्रि-परिषद् ने मंजूरी दी। कुछ शर्तों पर यह अनुमति दी जा सकेगी। ये शर्तें लगभग अभिहस्तांकन शर्तों की तरह ही हैं।
सौर ऊर्जा पार्क नीति
मंत्रि-परिषद् ने सौर ऊर्जा पार्कों के विकास के लिये नीति को मंजूरी दी।
सौर ऊर्जा पार्कों की स्थापना राज्य शासन द्वारा स्वयं अथवा पीपीपी माध्यम से की जा सकेगी। सौर ऊर्जा प्रणालियों के अन्तर्गत उत्पादन तथा विनिर्माण इकाइयों और संबंधित सहायक इकाइयों के संवर्धन के लिये सौर ऊर्जा पार्कों को प्रोत्साहित किया जायेगा। प्रदेश में उचित स्थानों पर उनकी स्थापना की जायेगी। लघु तथा मध्यम उद्यम क्षेत्र को सौर प्रणालियों के विभिन्न कलपुर्जों तथा प्रणालियों के विनिर्माण के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा। राज्य सरकार सौर प्रौद्योगिकी पार्कों की स्थापना के लिये भूमि आवंटन तथा अत्यावश्यक सुविधाओं के सृजन को प्राथमिकता देगी।
सौर ऊर्जा पार्क को सौर ऊर्जा आधारित विद्युत उत्पादन परियोजना और सौर ऊर्जा उपकरणों के विनिर्माण एवं सहायक इकाइयों के एकीकृत क्षेत्र के रूप में विकसित किया जायेगा। सभी सौर ऊर्जा आधारित विद्युत परियोजनाएँ सौर फोटोवोल्टेइक/ सौर ताप तथा सौर ऊर्जा परियोजनाओं से संबंधित उपकरणों की विनिर्माण इकाइयों या सहायक इकाइयों को इस नीति में लाभ प्राप्त करने की पात्रता होगी। नीति में केवल नये संयंत्रों तथा मशीनों को ही स्थापित किये जाने की पात्रता होगी।
सौर ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिये किसी व्यक्ति, फर्म, सोसायटी, संस्था, पंजीकृत कम्पनी को आवेदन प्रस्तुत करने की पात्रता होगी। कम्पनियों के माध्यम से भी परियोजना क्रियान्वित कर न्यूनतम टर्न ओवर आवेदनकर्ता को आवेदित क्षमता पर पाँच करोड़ रुपये प्रति मेगावाट होना आवश्यक है। आवेदनकर्ता को आवेदित क्षमता के ५० प्रतिशत क्षमता के सौर संयंत्र की स्थापना का अनुभव होना आवश्यक है। सौर पार्क के विकास के लिये आयुक्त कार्यालय, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा नोडल कार्यालय होगा।
अन्य निर्णय
मंत्रि-परिषद् ने मीसा/ डीआईआर के अधीन निरुद्ध व्यक्तियों को दी जाने वाली सम्मान निधि के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि जून, २०१३ करने का निर्णय लिया।
मंत्रि-परिषद् ने मुख्यमंत्री समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के लिये राज्य और जिला स्तर पर अमला उपलब्ध करवाने की दृष्टि से ७६ पद के सृजन की मंजूरी दी। मिशन के संचालन के लिये संचालक की पदस्थापना की गई है। मिशन द्वारा योजना, कार्यकमों के क्रियान्वयन, योजनाओं में प्रचलित दरों के युक्तियुक्तकरण, नियम और प्रक्रिया को सरल बनाने, योजनाओं में पारदर्शिता लाने, जानकारी वेबसाईट पर उपलब्ध करवाने और हितग्राही को यथासंभव एक ही स्थान पर सभी सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिये मिशन मोड पर कार्य किया जायेगा।
मंत्रि-परिषद् ने विद्युत वितरण कम्पनियों में सीनियर टेस्टिंग सहायक तथा टेस्टिंग सहायक के अतिरिक्त नवीन पद सृजित किये जाने का अनुमोदन किया।
COMMENTS