म.प्र. शिवपुरी। बगैर बिल के बिचता मौत सामान भले ही लेागों को अप्रत्याशित लगे। मगर मोटी कमाई के लालच में मौत का सामान बाटते लेाग इसे व्याप...
म.प्र. शिवपुरी। बगैर बिल के बिचता मौत सामान भले ही लेागों को अप्रत्याशित लगे। मगर मोटी कमाई के लालच में मौत का सामान बाटते लेाग इसे व्यापार की संज्ञा देते है। क्योकि इसमें मोटा मुनाफा जो बनता है।
भले ही लिखी जा रही खबर का प्रमाण न होकर सम्भावना भर हो। मगर हकीकत यहीं है। कि शिवपुरी शहर में मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में कई लेाग जीवन रक्षक दवाओं के नाम मौत का सामान खुलेयाम बैच रहे है।
ये अलग बात है। कि म.प्र. सरकार के मंत्री अनूप मिश्रा के कड़े तेबरों के चलते शासकीय डॉक्टर बाजार की छोड़ शासकीय दवा लिखने पर मजबूर हो।
शिवपुरी जिलें में तैनात मात्र एक ड्रग इन्सपेक्टर ट्रान्सफर होने के चलते मौजूद न हों मगर 'वाइन ड्रग इन्सपेक्टर कहा है। जाप्ते में शासन भी नहीं बता सकता क्योकि खबर अपुष्ट है। मगर व्यवहारिक हकीकत यहीं है।
मगर क्या लेना देना इस शहर से लेागों को न तो इस शहर की चिन्ता शासन को है। न ही सरकार को और जागरुक उपभोक्ता शांन्त ऐसे में इस जिले का क्या भविष्य होगा भगवान ही जाने।
शिक्षा विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सेवा निवृत पर सम्मान सहित विदाई समारोह
शिवपुरी। शिक्षा विभाग के विभिन्न संस्थाओं में सेवारत कर्मचारी श्री मदन लाल कुशवाह शा.कं.मा.वि. पुरानी शिवपुरी श्री सहजाद खॉन शा.मा.वि. सईसपुरा,श्रीमति सुशीला दाबर शा.कं.मा.वि. पुरानी शिवपुरी,श्रीमति रामश्री बाई वाल मंदिर मादव चौक आदि के सेवा निवृत होने पर एक विदाई समारोह माधव चौक विद्यालय के प्रांगण में जिसका संचालन वरिष्ठ कर्मचारी नेता श्री वीरेन्द्र सिंह कुशवाह एवं कर्मचारी कांग्रेस लघुवेतन कर्मचारी संग के तहसील अध्यक्ष श्री रमेश कुमार सेन ने किया जिसकी अध्यक्षता श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एस.देशलहर्रा ने की अपनी अध्यक्षता में श्री देशलहर्रा ने कहा कि जो चतुर्थ श्रेंणी कर्मचारी सेवा निवृत हुये है उनकी जीवन की शुभकामनाऐं दी बाथम,श्री देवीलाल कुशवाह,श्रीरामहेत सैन,श्री अंकित नरवरिया श्रीचरन सिंह रजक,श्री नारायण सिंह,श्री राजू बाथम,श्री हरिचरन ओझा श्री रविन्द्र शर्मा,विष्णु रावत,आदि कर्मचारियों ने भी इनके जीवन की शुभकामनाऐं एवं दीर्घायु की कामना की।
COMMENTS