श्योपुर। नगरी के पण्डित पाड़ा क्षेत्रान्तर्गत गीता भवन तिराहे पर नवरात्रा महोत्सव समिति के तत्वाधान में मां सिंहवाहिनी के भव्य दरबार म...
श्योपुर। नगरी के पण्डित पाड़ा क्षेत्रान्तर्गत गीता भवन तिराहे पर नवरात्रा महोत्सव समिति के तत्वाधान में मां सिंहवाहिनी के भव्य दरबार में मनाए जा रहे 13 वें महोत्सव के अंतर्गत बीते गुरूवार की रात फेंसी डे्रस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें तकरीबन दो दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने विविध स्वरूपों में मंच पर आते हुए अपनी संवाद कला और अभिनय क्षमता का परिचय दिया तथा दर्शक समुदाय की तालियां बटोरीं।
मंहगाई डायन के स्वरूप में आई नंदिता ठक्कर ने जहां आम जनता की परेशानियों को बेबाकी के साथ दर्शकों के समक्ष रखा वहीं बेटी बचाओ अभियान को अपनी प्रस्तुति का आधा बनाने वाली टिशा बंसल की प्रस्तुति भी संदेश-परक रही। इस रंगारंग प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मंच के आसपास मौजूद बने रहे। प्रतियोगिता का संचालन विनोद पाठक ने किया।
मातारानी की संध्या आरती के उपरांत आरंभ हुए प्रस्तुतियों के निर्बाध क्रम में बाल प्रतिभाओं ने भगवान कृष्ण, सांई बाबा, शूर्पणखा, शिव-पार्वती, दूल्हा, मातारानी, परशुराम, बाल हनुमान, पागल भिखारी, मंहगाई डायन, बेटी जैसे तमाम सारे स्वरूपों और पात्रों के रूप में दर्शकों के सामने आते हुए बालसुलभ हरकतों के साथ अपने संवाद प्रस्तुत किए। लगभग सभी प्रतिभागियों ने मासूमियत का परिचय देने के बावजूद जहां पूरी परिपक्वता के साथ अपने संवाद बोले वहीं रेम्प पर वॉक भी किया।
लगभग दो घण्टे तक निर्बाध रूप से चली इस प्रतियोगिता का समापन विजेताओं के नामों की घोषणा के उपरांत निर्णायक मण्डल सदस्यों, दर्शकों व प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रदर्शित करते हुए किया गया। इस प्रतियोगिता में निर्णायकगणों द्वारा प्रदा अंकों के आधार पर मंहगाई डायन बनी नंदिता ठक्कर को प्रथम जबकि पागल भिखारी बने अरिन्जय कास्ट्या को द्वितीय पुरूस्कार का विजेता घोषित किया। तृतीय स्थान पर समान अंकों के साथ पांच प्रतिभागी रहे जिनमें सत्यम गर्ग, टिशा बंसल, श्रुति गोयल, आरूषि गोयल तथा इशिता ईनामदार शामिल हैं।
COMMENTS